You are currently viewing ECGC PO Notification 2025 Out: Coming Soon

ECGC PO Notification 2025 Out: Coming Soon

ECGC PO Notification 2025: आवेदन शुरू 11 नवम्बर से, यहां देखें डिटेल

Export Credit Guarantee Corporation (ECGC) Limited ने Probationary Officer (PO) के लिए Generalist और Rajbhasha क्षेत्र में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 11 नवम्बर 2025 से 2 दिसम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Channel

महत्वपूर्ण तिथियां

विवरणतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू11 नवम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि2 दिसम्बर 2025
आधिकारिक वेबसाइटecgc.in

योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation)
  • Rajbhasha के लिए: हिंदी/अंग्रेज़ी में मास्टर डिग्री (अन्य भाषा कम्पल्सरी)

चयन प्रक्रिया

चरणविवरण
ऑनलाइन परीक्षाMCQ (200 मार्क्स), Descriptive (40 मार्क्स)
इंटरव्यूऑनलाइन परीक्षा के बाद योग्य अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे
फाइनल मेरिटपरीक्षा व इंटरव्यू दोनों के स्कोर के आधार पर

एग्जाम पैटर्न

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
रीज़निंग अबिलिटी505040 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज404030 मिनट
कंप्यूटर नॉलेज202010 मिनट
जनरल अवेयरनेस404020 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड505040 मिनट
कुल200200140 मिनट

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाएं।
  2. “Current Vacancies” में “Apply Online” विकल्प चुनें।
  3. रजिस्ट्रेशन पूरी करें, डिटेल व डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  4. फीस जमा कर आवेदन सबमिट करें और प्रिंटआउट लें।

जरूरी दस्तावेज़

  • फोटो, सिग्नेचर
  • लेफ्ट थंब इंप्रेशन
  • हैंडरिटन डिक्लेयरेशन

ECGC PO 2025 भर्ती के लिए पूरी डिटेल ऊपर दी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें और आवेदन की अंतिम तिथि से पहले प्रक्रिया पूर्ण करें।

Leave a Reply