You are currently viewing Delhi Police Admit Card 2025 OUT at ssc.gov.in: Direct Link to Download Hall Ticket Here

Delhi Police Admit Card 2025 OUT at ssc.gov.in: Direct Link to Download Hall Ticket Here

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Delhi Police Constable (Executive) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार ssc.gov.in पर लॉगिन करके अपना Delhi Police Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं और वहीं से परीक्षा तिथि, शिफ्ट और एग्जाम सिटी डिटेल भी देख सकते हैं।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Channel

Delhi Police Admit Card 2025 – Highlights

विवरणजानकारी
भर्ती संगठनStaff Selection Commission (SSC) – Delhi Police Constable (Executive) 
पद का नामConstable (Executive) – Male & Female 
कुल पदलगभग 7,565 (विज्ञापन के अनुसार) 
एडमिट कार्ड स्टेटसजारी (OUT) 
एग्जाम मोडComputer Based Test (CBT) 
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in 

उम्मीदवार अपने रीजन के अनुसार SSC की साइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। प्रक्रिया को पॉइंट्स में इस तरह लिखें:

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ऊपर “Admit Card” टैब पर क्लिक करें।
  3. अपने रीजन (Northern, Western, Central आदि) के अनुसार सही रीजनल वेबसाइट चुनें।
  4. लिंक पर क्लिक करें: “Delhi Police Constable (Executive) 2025 – Download Admit Card”
  5. लॉगिन पेज पर अपना Registration Number / Roll Number और Password / Date of Birth दर्ज करें।
  6. कैप्चा भरकर Login/Submit बटन पर क्लिक करें।
  7. आपका Delhi Police Admit Card 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा, डिटेल्स चेक करके PDF डाउनलोड करें।
  8. एडमिट कार्ड की 2–3 प्रिंट कॉपी निकालकर सुरक्षित रख लें।

Exam City Intimation Slip 2025

एडमिट कार्ड से पहले SSC ने Exam City Intimation Slip भी जारी की होती है, जिसमें उम्मीदवार की परीक्षा सिटी और संभावित तिथि की जानकारी दी जाती है।

डॉक्यूमेंटक्या जानकारी मिलेगी?
Exam City Slipएग्जाम सिटी, संभावित तिथि, रीजन 
Admit Cardसिटी + सेंटर ऐड्रेस + शिफ्ट + रोल नंबर 

उम्मीदवार Exam City Slip के आधार पर पहले से यात्रा और रहने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन एंट्री के लिए फाइनल आधार सिर्फ एडमिट कार्ड ही होगा।


Admit Card पर दी गई जानकारियां

Delhi Police Constable Admit Card 2025 पर परीक्षा और उम्मीदवार से संबंधित अहम डिटेल्स दी जाती हैं। इन्हें चेक करना ज़रूरी है:

कॉलमक्या चेक करें?
Candidate Detailsनाम, फोटो, सिग्नेचर, माता-पिता का नाम 
Exam Detailsपरीक्षा तिथि, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम, गेट क्लोज़िंग टाइम 
Exam Centreसेंटर का पूरा पता, शहर, पिन कोड 
Instructionsड्रेस कोड, निषिद्ध वस्तुएं, रिपोर्टिंग नियम 

अगर नाम, फोटो, कैटेगरी या किसी भी डिटेल में गलती दिखे तो तुरंत संबंधित SSC रीजनल ऑफिस से संपर्क करना चाहिए।


परीक्षा दिवस के लिए जरूरी दस्तावेज

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पाने के लिए केवल एडमिट कार्ड ही नहीं, बल्कि कुछ और दस्तावेज भी ज़रूरी होते हैं।

जरूरी डॉक्यूमेंटविवरण
प्रिंटेड Admit CardDelhi Police Constable Admit Card 2025 की साफ प्रिंट आउट कॉपी (रंगीन हो तो बेहतर) 
Photo ID Proofआधार कार्ड / PAN / वोटर ID / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस (मूल रूप में) 
पासपोर्ट साइज फोटोहाल की फोटो, यदि निर्देशों में मांगी गई हो 

केवल मोबाइल में PDF दिखाने से एंट्री नहीं मिलेगी, इसलिए कैंडिडेट्स को पहले से हार्ड कॉपी प्रिंट आउट तैयार रखना चाहिए।


Delhi Police Exam Pattern – Short Overview

छोटा सा पेपर पैटर्न सेक्शन ब्लॉग को और उपयोगी बना देता है। (नंबर/सेक्शन को आप आधिकारिक नोटिफिकेशन से मैच कर लें):

सेक्शनलगभग प्रश्नविषय
Reasoning25सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति
General Knowledge25करेंट अफेयर्स, स्टैटिक GK
Numerical Ability25Maths (Basic)
Computer Awareness25कंप्यूटर बेसिक नॉलेज

कुल प्रश्न लगभग 100, कुल अंक 100 और समय 90 मिनट रहता है, जिसमें नेगेटिव मार्किंग SSC पैटर्न के अनुसार होती है (जैसे 0.25 मार्क प्रति गलत उत्तर)।


Last Minute Preparation Tips

  • पिछले साल के Delhi Police और SSC पैटर्न वाले मॉक टेस्ट देकर स्पीड और Accuracy पर काम करें।
  • Exam City और सेंटर लोकेशन पहले ही Google Map पर देख लें, ताकि एग्जाम वाले दिन कन्फ्यूजन न हो।
  • परीक्षा से एक दिन पहले सिर्फ रिविजन और पानी/नींद पर फोकस करें, नई चीज़ें पढ़ने से बचें।
  • पेपर में पहले आसान और पक्के सवाल हल करें, फिर Moderate/कठिन पर जाएं।

आखिर में आप Important Links का एक टेबल ज़रूर बनाएं, जिससे आपका आर्टिकल बिल्कुल सर्कुलर/ऑफिशियल टाइप दिखे।

Important LinksLink
Delhi Police Constable Official Notification PDFClick Here
Download Delhi Police Admit Card 2025Click Here
Delhi Police ResultComing Soon
Home Click Here
SSC Official Websitehttps://ssc.gov.in

Leave a Reply